कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में सोमवार को एक निजी फर्म के 34 वर्षीय डिप्टी जनरल मैनेजर ने आत्महत्या कर ली, उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें अपनी पत्नी, उसके परिवार के सदस्यों और एक न्यायाधीश पर 'आत्महत्या के लिए स्पष्ट रूप से उकसाने, उत्पीड़न, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार' का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का निवासी था, जो बंगलूरू में रह रहा था। पुलिस ने कहा कि होयसला पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार को सुबह 6 बजे बंगलूरू के मंजूनाथ लेआउट के डेल्फिनियम रेजीडेंसी में एक फ्लैट में आत्महत्या के बारे में कॉल आया। पुलिस के बयान में आगे कहा गया है कि जब पुलिस उस जगह की तलाशी लेने गई, तो फ्लैट अंदर से बंद था और ताला टूटा हुआ था, जिसके बाद वे अंदर गए और अतुल को नायलॉन की रस्सी के सहारे छत के पंखे से लटका हुआ देखा। पुलिस ने कहा कि पहुंचने पर वह मृत पाया गया।