Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : District Labor and Employment Department Una organized a career guidance camp at Government Senior Secondary School Pandoga
{"_id":"675841e2bd7006e217035b7f","slug":"video-district-labor-and-employment-department-una-organized-a-career-guidance-camp-at-government-senior-secondary-school-pandoga","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंडोगा में जिला श्रम एवं रोजगार विभाग ऊना की ओर से करिअर गाइडेंस शिविर का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंडोगा में जिला श्रम एवं रोजगार विभाग ऊना की ओर से करिअर गाइडेंस शिविर का आयोजन
जिला श्रम एवं रोजगार विभाग ऊना की ओर से करिअर गाइडेंस शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंडोगा में किया गया। आयोजन में स्कूल के नौवीं, 10वीं, 11वीं के 147 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल शकुंतला डोगरा ने की। इस दौरान विभागीय काउंसलर कृति भारद्वाज ने यहां विद्यार्थियों को जीवन निर्माण एवं 12वीं के बाद अपने रुचिबद्ध विषय में सफलता के टिप्स दिए। अतिथि वक्ता के रूप में मीडिया कर्मी सुरेश कुमार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में करिअर बनाने और नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कृति भारद्वाज ने कहा कि 12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्र में जाकर सफल करिअर का निर्माण कर सकते हैं। मेडिकल एवं नॉन मेडिकल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय के विद्यार्थियों को इसकी जानकारी होना अति जरूरी है। उन्होंने विषयवार आगे की पढ़ाई और उसके माध्यम से नौकरी के अवसर प्राप्त करने बारे बताया। कहा कि विद्यार्थी जीवन सीखने का दौर है, सीख कर विद्यार्थियों को अपने आगामी पेपर और आगे चलकर आगे बढ़ना है। इससे पहले की हम बिना उसे सीखे अपने जीवन में असफलता को न मान लें। सुरेश कुमार ने बताया कि पत्रकारिता समाज में चौथे स्तम्भ के रुप में आईने का काम करते हैं। इससे समाजिक उत्थान, सकारात्मक बदलाव और जन जनसमस्याओं को उजागर किया जा सकता है। कहा कि इसमें करिअर 12वीं के बाद चुन सकते हैं। स्नातक और डिप्लोमा के माध्यम से पत्रकारिता की पढ़ाई की जा सकती है। कहा कि सोशल मीडिया का सद्पयोग करें। इसमें बिना तथ्यों के डाली गई जानकारी समाज में विपरीत प्रभाव करती है। कहा कि पत्रकार का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपनी कलम से इस दिशा में काम करे समाज में साकारत्मक बदलाव हों। उन्होंने आह्वान किया कि सोशल मीडिया पर बिना तथ्यों के कंटेंट पब्लिश न करें। जिसके कारण यूजर्स और प्रभावित उसका शिकार बन जाए। प्रिंसिपल शकुंतला डोगरा ने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के जीवन मे सफलता का सूत्र का काम करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इन बातों को जीवन में अमल में लाने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा सोमनाथ, टीजीटी हिंदी प्रवीण कुमार, टीजीटी नॉन मेडिकल नीलम, जोगिंद्र कौशल, टीजीटी आर्ट्स रजनी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।