{"_id":"6757eb14c7ad01643e025966","slug":"video-geeta-jayanti-festival-celebrated-in-sonipat-artists-danced-on-raginis","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में गीता जयंती महोत्सव की धूम, रागनियों पर झूमे कलाकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में गीता जयंती महोत्सव की धूम, रागनियों पर झूमे कलाकार
सोनीपत के गोहाना रोड स्थित सुभाष स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत हवन से की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रशासनिक अधिकारियों ने हवन में आहुति डाली। इसके बाद प्रदर्शनी के लिए लगाए गए स्टॉल का शुभारंभ किया गया। महोत्सव में कलाकारों ने हरियाणवी रागनी पर नृत्य कर लोगों का मनोरंजन किया। रागनी पर कलाकारों के साथ महोत्सव में पहुंचे लोगों ने भी नृत्य किया।
महोत्सव के दूसरे दिन कृषि विभाग की बागवानी प्रदर्शनी में गांव बड़वासनी के किसान राजेश ने 26 किलोग्राम के पेठे का प्रदर्शन किया। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने 26 किलो के पेठे को अपने हाथों में उठाकर लोगों को दिखाया। साथ ही किसान राजेश की सराहना की। डॉ. पवन शर्मा ने महोत्सव में आए किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक भी किया। वहीं महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों से हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाई दी।
जल्द ही लोगों को जागरूक करने के लिए गीता उपदेश पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार के माध्यम से लोगों को गीता के उपदेश के प्रति जागरूक किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन 11 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। गीता जयंती समारोह की संध्या में दीपोत्सव व आरती का आयोजन किया जाएगा। गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।