Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Bihar Crime News: HAM candidate Jyoti Manjhi attacked for the fourth time, injured by a stone on the chest
{"_id":"690b852e35bfce0a0401f4ec","slug":"bihar-crime-news-ham-candidate-jyoti-manjhi-attacked-for-the-fourth-time-injured-by-a-stone-on-the-chest-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime News: हम प्रत्याशी ज्योति मांझी पर चौथी बार हमला, सीने पर पत्थर से लगी चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime News: हम प्रत्याशी ज्योति मांझी पर चौथी बार हमला, सीने पर पत्थर से लगी चोट
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Wed, 05 Nov 2025 10:41 PM IST
Link Copied
गया जी के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी ज्योति मांझी पर बुधवार को सुलेबट्टा में हमला किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रत्याशी ज्योति देवी रोती हुई दिखाई दे रही हैं। हमले के बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
ज्योति मांझी ने बताया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के भलूआ की ओर जनसंपर्क कर रहीं थीं। वहीं से लौटते समय जब उनका काफिला सुलेबट्टा स्थित चांदो रोड के समीप पहुंचा, तो 5–6 की संख्या में कुछ लोग “मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे और एनडीए के खिलाफ विरोध जताने लगे।
इसी दौरान काफिला आगे बढ़ा, तभी किसी ने उन पर पत्थर फेंका, जो उनके बाएं सीने में लगा। इससे वे गिर पड़ीं। पास में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया।
ज्योति मांझी ने आरोप लगाया कि यह हमला राजद समर्थकों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जनसंपर्क के लिए जा रही हूं, वहां लालू यादव जिंदाबाद और हमारे खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। मुझ पर जानलेवा हमला किया गया है। हालांकि उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं बताया।
गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाराचट्टी के सुलेबट्टा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद ज्योति मांझी ने सोशल मीडिया पर साझा की थी।
घटना के बाद संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी के प्रभारी डॉ. साबिबुल हक से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि ज्योति देवी को सीने में चोट लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।