जिले के व्यौहारी जनपद के ग्राम बोचरो में एक विकलांग महिला 55 वर्षीय गुलाब कली तिवारी को पंचायत ने मृत घोषित कर दिया। अब वह अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रही हैं। महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की योजना के तहत उसे मृत दिखाया गया है और कुछ जमीन का हिस्सा दूसरे के नाम भी कर दिया गया है।
गुलाब कली तिवारी एक आंख से देख नहीं पाती हैं और अब अपनी पहचान और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। उनके पति रामलाल तिवारी की दो शादियां हुई थीं और उनकी मृत्यु के बाद गुलाब कली को संपत्ति का अधिकार प्राप्त होना था लेकिन आरोप है कि सरपंच, सचिव और कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर उन्हें मृत घोषित करने की साजिश की ताकि वे उनकी जमीन पर कब्जा कर सकें। उनके नाती को जब यह पता चला तो वह कई बार पंचायत और जनपद गया लेकिन वहां न्याय नहीं मिला तो वह अब कलेक्ट्रेट में गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: सीएम बोले- किसानों को हर साल में मिलेगी 10 घंटे निर्बाद बिजली, विवादित सर्क्यूलर निरस्त,चीफ इंजीनियर को हटाया
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जब यह मामला सुना तो वे खुद हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि हमने व्यौहारी एसडीएम को निर्देशित किया है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए। हम पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अब मामले की जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
गुलाब कली के नाती राकेश तिवारी का कहना है कि हमने प्रशासन के सारे दफ्तरों में जाकर गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मेरी दादी को न्याय मिलना चाहिए। वह जिंदा हैं और किसी भी प्रकार के अन्याय को सहन नहीं कर सकतीं।