मुंबई के पवई में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब रोहित आर्य नाम के सिरफिरे शख्स ने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी बच्चों को सकुशल बचाया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान रोहित आर्य को गोली लग गई थी, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले पर नया खुलासा हुआ है।
बता दें, आरोपी रोहित आर्य के वीडियोग्राफर ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म क्रू को बताया था कि वे बच्चों से जुड़े एक बंधक सीन की शूटिंग करने जा रहे हैं, लेकिन किसी को भी इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि वह एक वास्तविक जीवन में इस तरह की योजना बना रहे हैं, जिसका अंत इतना दर्दनाक होगा।
वीडियोग्राफर रोहन अहर ने इस पूरी घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया। अहर ने बताया कि वे आर्य के कई अभियानों जैसे 'स्वच्छता मॉनिटर' और 'लेट्स चेंज' प्रोजेक्ट में साथ काम कर चुके थे। बुधवार को ऑडिशन खत्म होने के बावजूद आर्य ने उसे एक दिन और बढ़ाया और बताया कि अब 'बच्चों के साथ बंधक स्थिति' वाला सीन शूट करना है।
रोहित आर्य ने रोहन अहर से 5 लीटर पेट्रोल और पटाखे लाने को भी कहा था, लेकिन अहर ने बच्चों की मौजूदगी के कारण ऐसा नहीं किया। गुरुवार सुबह जब रोहन अहर स्टूडियो पहुंचे, तो स्पॉट बॉय ने बताया कि किसी को ऊपर जाने की अनुमति नहीं है।
थोड़ी देर बाद आर्य खुद नीचे आए और बोला कि 'फायर सीन' शूट करना है, उसके पास रबर सॉल्यूशन की बोतलें थीं। फिर उन्होंने गेट और सभी एंट्री पॉइंट लॉक करने को कहा।