{"_id":"69579314e6e79a4b5f0fe0fd","slug":"video-firozpur-railway-division-earned-rs-256-crore-through-ticket-checking-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर रेल डिवीजन ने टिकट चेकिंग में की 2.56 करोड़ रुपये की कमाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर रेल डिवीजन ने टिकट चेकिंग में की 2.56 करोड़ रुपये की कमाई
फिरोजपुर रेल डिवीजन ने दिसम्बर माह में टिकट चेकिंग द्वारा 2.56 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया है। मंडल के टिकट चेकिंग दल द्वारा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों की इस प्रवृति पर रोक लगाने हेतु ट्रेनों में सतत् टिकट चेकिंग किया जा रहा है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा दिसम्बर, 2025 की अवधि के दौरान टिकट जांच अभियान के अंतर्गत कुल 2.56 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई है, जो कि दिसंबर 2024 की आय 2.18 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त, यह आय दिसंबर 2025 के निर्धारित लक्ष्य 2.55 करोड़ रुपये से भी अधिक रही है। दिसम्बर, 2025 की अवधि के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, अनबुक्ड लगेज, एंटी लिटरिंग एवं धूम्रपान से संबंधित कुल 36,516 मामलों में कार्रवाई की गई। वर्ष 2025 के अप्रैल से दिसंबर माह की अवधि के दौरान टिकट चेकिंग द्वारा अर्जित राजस्व 23.97 करोड़ रुपये है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।
मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप, नवम्बर माह में 416 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 65 हजार रूपये से अधिक वसूल किये गए।
उधर, मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि फिरोजपुर मंडल द्वारा यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने, स्वच्छता बनाए रखने एवं रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निरंतर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।