{"_id":"6905ea817ebecb9fe20957af","slug":"video-passing-out-parade-of-145-women-new-constables-at-bsf-kharka-camp-in-hoshiarpur-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"होशियारपुर में बीएसएफ खड़का कैंप में 145 महिला नवआरक्षकों की पासिंग आउट परेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होशियारपुर में बीएसएफ खड़का कैंप में 145 महिला नवआरक्षकों की पासिंग आउट परेड
होशियारपु में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प शहीद सतपाल चौधरी परेड ग्राउंड होशियारपुर मे (बैच संख्या 274) महिला नवआरक्षकों की पासिंग आऊट परेड और शपथ समारोह आयोजित की गई, जिसमें कुल 145 महिला नवआरक्षक पास आऊट होकर देश सेवा में शामिल होंगे ।
चारू ध्वज अग्रवाल, महानिरिक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड़का का मुख्य अतिथि के रूप में बिरेन्दर कुमार कमांडेन्ट (प्रशिक्षण) द्वारा स्वागत किया गया । इस मौके पर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड़का के समस्त स्टाफ, उनके परिवार, प्रशिक्षणार्थी, बीएसएफ के सेवानिवृत अधिकारी तथा इन महिला नवआरक्षकों के परिवार के सदस्यों, होशियारपुर जिले के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।
परेड के द्वारा मुख्य अतिथि को जनरल सैल्यूट से सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इनडोर और आऊटडोर विषयों में उत्कृस्ट प्रदर्शन करने वाले नवआरक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पदकों से अलंकृत किया गया
नवआरक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने पुरे दिल से परेड के दौरान उनके आत्मविश्वास, कौशल और समन्वय के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की जो परेड की पहचान है। उन्होंने बीएसएफ को कैरियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए नवआरक्षकों की सराहना की और नवआरक्षकों को साहस और उत्साह के साथ देश की सेवा करने और राष्ट्र के आह्वान पर बल में शमिल होने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि ने आभार व्यक्त करते हुए इन नवआरक्षकों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत व सशक्त प्रहरी के रूप में ढालने के लिए बिरेन्दर कुमार कमांडेन्ट (प्रशिक्षण), निश्वत उप कमांडेन्ट (प्रशिक्षण) एवं प्रशिक्षण टीम के परिश्रम व प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि ने पास आऊट हुए नवआरक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे भविष्य में सेवा और इमानदारी के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।