{"_id":"690577b8fc01dd4df405c147","slug":"video-pathankot-farmers-daughter-secures-58th-rank-in-upsc-exam-receives-gaurav-samman-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"पठानकोट के किसान की बेटी ने यूपीएससी में देश भर में 58वां रैंक किया हासिल, मिला गौरव सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पठानकोट के किसान की बेटी ने यूपीएससी में देश भर में 58वां रैंक किया हासिल, मिला गौरव सम्मान
सपने वह नहीं होते जो आप सोते हुए देखें, सपने वह होते हैं जो आपको सोने न दें। बचपन में डीसी बनने का ऐसा ही एक सपना सीमावर्ती गांव कथलौर निवासी शिवाली ठाकुर जो वर्तमान में कथलौर कॉलोनी पठानकोट में रह रही है, ने भी देखा था और वर्षों बाद उसका यह सपना उसकी अथाह मेहनत व लगन से अब साकार हुआ है। उसके सपनों की उड़ान को अब पंख लगें हैं, जब उसने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 58वां रैंक हासिल कर अपने बुलंद हौंसले को नई उड़ान देते हुए पंजाब के गौरव को बढ़ाया है।
उसकी इस उपलब्धि पर शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद ने अध्यक्ष कर्नल सागर सिंह सलारिया व महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की के नेतृत्व में स्थानीय शहीद सिपाही मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल में मीनम शिखा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें गौरव सम्मान से नवाजा।
मेहनत व जनून की सीढ़ी से हासिल कर सकते हैं हर लक्ष्य: शिवाली
शिवाली ठाकुर ने कहा किसी भी मंजिल को हासिल करने के लिए लक्ष्य बड़ा रखें और उसके हासिल करने के लिए जनून के साथ मेहनत करें फिर देखना सफलता आपके कदम चूमेगी। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि यूपीएससी में उनका यह छठा प्रयास था जिसमें वे सफल हुई हैं। इससे पहले पांचों प्रयासों में वो असफल रही मगर उसने अपनी असफलता को कमजोरी नहीं बल्कि अपनी ताकत बनाया और हिम्मत न हारते हुए इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसने बिना कोचिंग के शुरू में 12-12 घंटे पढ़ाई की जिसे बाद 8 से 9 घंटे कर दिया। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने किसान पिता ठाकुर रछपाल सिंह व गृहणी माता उर्मिला ठाकुर व अपने अध्यापकों को देते हुए कहा कि उसके माता-पिता उसके रोल मॉडल हैं जिन्होंने पांच बार असफल होने पर भी मेरी हिम्मत नहीं टूटने दी हमेशा मेरी ढाल बन कर वे मेरे साथ खड़े रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।