कोटपूतली-बहरोड़ जिले में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह पनियाला के पास हुए सड़क हादसे में ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, पनियाला थाने में कार्यरत कांस्टेबल नवीन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी खेतड़ी (झुंझुनूं) लेन ड्राइव अभियान के तहत हाईवे पर चालान कार्य कर रहे थे। इसी दौरान गुजरात नंबर का एक तेज रफ्तार ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सीधे नवीन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल को तुरंत राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरड़क अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें- ‘आज तो बच गया, पर अगली बार नहीं बचेगा’: ट्रेलर से कुचलकर युवक की हत्या का आरोप; परिजनों ने जाम किया हाईवे
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओर से मृतक कांस्टेबल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
इस हादसे से कोटपूतली पुलिस सहित पूरे जिले में गहरा शोक व्याप्त है। साथी जवानों ने बताया कि नवीन अपने कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहते थे और कर्तव्य निभाते हुए ही उन्होंने प्राण न्योछावर कर दिए।