Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Shimla News
›
National Resolution Day, the Deputy Chief Minister paid floral tribute to Indira Gandhi and administered the oath to the people.
{"_id":"69049adae6f49ebeb204b4f0","slug":"video-national-resolution-day-the-deputy-chief-minister-paid-floral-tribute-to-indira-gandhi-and-administered-the-oath-to-the-people-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर उप मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी को की अर्पित पुष्पांजलि, लोगों को दिलाई शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर उप मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी को की अर्पित पुष्पांजलि, लोगों को दिलाई शपथ
शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 04:47 PM IST
Link Copied
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित राष्ट्रीय संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने सभी को राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ भी दिलाई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी और वह देश की पहली ऐसी प्रधानमंत्री बनी जिन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाई और इस चुनौती का मजबूती से सामना किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया था। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कई साहसिक निर्णय लिए थे और देश को परमाणु क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचलवासी इंदिरा गांधी को इसलिए भी याद करते है क्योंकि 1971 में वह यहां आई और उन्होंने हिमाचल को एक अलग पूर्ण राज्य का दर्जा दिया। पूरे विश्व में उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है और उन्हें भी हम याद करते हैं तथा देश के लिए जो उन्होंने कार्य किया है उसके लिए उन्हें नमन करते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 से 15 नवंबर तक गुजरात में उनकी स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें 4 नवंबर को हिमाचल प्रदेश को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिला है। इस कार्यक्रम के लिए उनके अतिरिक्त प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अध्यक्ष विधानसभा को भी आमंत्रित किया गया है जिसके लिए तैयारी की जा रही है। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन और देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम केहर सिंह खाची, अध्यक्ष एपीएमसी देवानंद वर्मा, अध्यक्ष हिमफैड महेश्वर सिंह चौहान, नगर निगम शिमला के पार्षदगण, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन प्रवीण टाक, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।