अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) हॉस्पिटल में कथित तौर पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। यहां मनोरोग विभाग की ओपीडी और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा काउंटर हॉल में बर्थडे पार्टी आयोजित की गई। पार्टी में केक काटने के साथ-साथ मीट पकाकर सामूहिक भोज किया गया। वीडियो वायरल होने पर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और अधीक्षक ने जांच के आदेश जारी कर दिए।
ओपीडी में मनाई गई पार्टी
जानकारी के अनुसार, करीब तीन-चार दिन पहले सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर प्रेम की पत्नी रेखा का जन्मदिन था। इस मौके पर प्रेम ने अस्पताल परिसर में ही जश्न मनाने का मन बना लिया। सबसे पहले मुख्य ओपीडी में केक काटा गया और कर्मचारियों को कोल्ड ड्रिंक व केक बांटे गए। इस पार्टी में एक होमगार्ड भी शामिल हुआ। इसके बाद मनोरोग विभाग की ओपीडी बंद होने पर वहां चूल्हा जलाकर मीट पकाया गया। शाम को कर्मचारियों के लिए सामूहिक भोज आयोजित किया गया। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने खाना पैक कर घर ले जाने और दूसरों को देने तक की बातें भी कीं।
पार्टी का वीडियो सामने आने पर मचा बवाल
पार्टी का वीडियो किसी कर्मचारी ने अस्पताल के सोशल मीडिया ग्रुप पर अपलोड कर दिया। हालांकि बाद में वीडियो हटा दिए गए, लेकिन उससे पहले ही कुछ स्टाफ ने उन्हें डाउनलोड कर लिया। वीडियो में देखा गया है कि अस्पताल परिसर में कथित तौर पर नियमों की अनदेखी की गई। बताया जा रहा है कि मीट पकने की महक से वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: ओड़िशा के पूर्व DGP मोहंती बरी, जर्मन महिला से दुष्कर्म के दोषी बेटे को फरार करवाने का मामला
अधीक्षक ने जांच कमेटी बनाई
इस घटना को लेकर जेएलएन हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की बर्थडे पार्टी आयोजित करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। पूरे मामले की जांच नर्सिंग मेट्रन की अध्यक्षता वाली कमेटी को सौंपी गई है। कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. खरे ने चेतावनी दी कि जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
अस्पताल की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस प्रकरण ने न केवल अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों में नाराजगी भी पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि अस्पताल जैसा संवेदनशील स्थान इलाज और सेवा के लिए होता है, न कि मौज-मस्ती के लिए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: कुलगुरु के बयान पर बवाल जारी, सर्व समाज ने मांगी बर्खास्तगी; करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी