अलवर में गोगामेड़ी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप शनिवार को भादरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अलवर के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान दिल्ली दरवाजा बाहर निवासी आकाश और वासु जाटव के रूप में हुई है।
मृतकों की पहचान और पृष्ठभूमि
हादसे में जान गंवाने वाले वासु जाटव डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत थे। उनकी शादी को अभी छह महीने ही हुए थे। वहीं, आकाश चूड़ी मार्केट में कपड़ों की थड़ी लगाता था। वह तीन बहनों और एक छोटे भाई का बड़ा सहारा था। दोनों ही श्रद्धालु अलवर के सालपुरी से गोगामेड़ी जाने के लिए पिकअप में सवार हुए थे।
हादसे के बाद मचा हाहाकार
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत हनुमानगढ़ पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अपने साथ अलवर ले आए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
घायलों का इलाज जारी
हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह पिकअप का अनियंत्रित होकर पलटना रहा।
अंतिम संस्कार की तैयारी
पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों का अंतिम संस्कार अलवर में किया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे ने परिवारों और पूरे समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले केंद्रीय मंत्री- पॉलिसी और प्रोटोकॉल को एक तराजू में नहीं तोल सकते