शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान संजय पुत्र यादराम, निवासी चोरोटी के रूप में हुई है। वह एक फैक्ट्री में काम करता था और रोजाना गांव से फैक्ट्री तक बाइक से आना-जाना करता था।
बुधवार को काम खत्म कर वह अपने गांव लौट रहा था, तभी सामने से आ रही स्कूटी से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अलवर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Veer Sharma: कोटा में टीवी एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की घर में आग लगने से मौत, मां भी हैं मशहूर एक्ट्रेस
सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे में स्कूटी सवार को भी चोटें आई हैं।
एएसआई महावीर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इधर घटना के बाद मृतक के गांव और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। परिजनों का आरोप है कि स्कूटी सवार की लापरवाही से संजय की जान गई।