खैरथल क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। 32 वर्षीय युवक बलराम की तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद बलराम के तीन छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
फैक्टरी से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बलराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी थे और खैरथल में रहकर एक चप्पल फैक्टरी में काम करते थे। शनिवार रात वह अपने दोस्त के साथ फैक्टरी से घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Kota: फ्लैट में आग लगने से दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत, एक निभाने वाला था फिल्म में सैफ अली खान के बचपन का रोल
चालक फरार, पुलिस ने की नाकेबंदी
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खैरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के रास्तों पर नाकेबंदी कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिवार में छाया मातम
बलराम की अचानक मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। तीन छोटे बच्चों के पिता की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल अलवर भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: किशोरी का पीछा कर गरबा पंडाल में घुसा नाबालिग, बताया झूठा नाम; सामान छीन बनाने लगा साथ चलने का दबाव