Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP News: Ujjain Municipal Corporation removes banners with 'I love Mohammad' written on them
{"_id":"68d7f37c4cba8a942907188d","slug":"i-love-mohammad-banner-put-up-again-in-ujjain-police-took-action-removed-immediately-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3454904-2025-09-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: उज्जैन में फिर लगे 'आई लव मोहम्मद' लिखे बैनर, नगर निगम ने हटवाए, पुलिस प्रशासन अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: उज्जैन में फिर लगे 'आई लव मोहम्मद' लिखे बैनर, नगर निगम ने हटवाए, पुलिस प्रशासन अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sun, 28 Sep 2025 11:57 AM IST
Link Copied
यूपी की तर्ज पर 24 सितंबर को उज्जैन में ईदगाह पर 'आई लव मोहम्मद' का बैनर लगा दिया था। इससे आक्रोशित कुछ श्रद्धालुओं ने कालिदास अकादमी में गरबे के आयोजन में आई लव महाकाल का बैनर लगाकर जयकारे लगाए। हालांकि पुलिस की सजगता से मामला तूल नहीं पकड़ सका था। एक बार फिर महाकाल मंदिर क्षेत्र में 'आई लव मोहम्मद' के बैनर लग गए, जिन्हें नगर निगम ने तत्काल हटाया।
शहर में 'आई लव मोहम्मद' लिखा बैनर लगाने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। शनिवार को फिर लोहे का पुल क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने बैनर टांग दिया। इस घटना का पता चलते ही पुलिस नगर निगम टीम के साथ मौके पर पहुंची और बैनर निकालकर जब्त कर लिया। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आई लव मोहम्मद का बैनर लगाने पर बड़ा बवाल हो गया था। इसके बाद देश में कई स्थानों पर इस तरह के बैनर लगाने के साथ ही तीन दिन पहले उज्जैन के ईदगाह पर भी ऐसा ही बैनर लगा दिया गया था।
पुलिस फोर्स तैनात
उज्जैन में पुलिस की सक्रियता से मामला तूल नहीं पकड़ सका, लेकिन शनिवार को फिर किसी ने आई लव मोहम्मद लिखा बैनर लोहे के पुल पर मस्जिद के नजदीक टांग दिया। पता चलते ही महाकाल टीआई गगन बादल टीम के साथ पहुंचे और नगर निगम टीम को बुलवाकर बैनर निकाल जब्त कर लिया। यह देख मुस्लिम समाज नाराज नजर आया, लेकिन पुलिस फोर्स देख शांत रहा।
कानपुर से शुरू हुआ विवाद
यह विवाद 4 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में बारावफात (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) के जुलूस के दौरान शुरू हुआ था। यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बैनर लगाया था, जिस पर लिखा था। 'आई लव मोहम्मद' वहीं हिंदू संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया और कहा कि बारावफात के जुलूस में यह नई परंपरा शुरू की जा रही है।
'आई लव मोहम्मद' और 'आई लव महाकाल' कहना गलत नहीं
'आई लव मोहम्मद' के बैनर पोस्टर को लेकर प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि देश के विभिन्न धर्म का पालन करने वाला देश है। संविधान ने सभी को अपने हिसाब से धर्म का पालन करने की आजादी दी है। 'आई लव मोहम्मद' कहना अपराध नहीं है। मैं भी 100 बार डंके की चोट पर कहूंगी कि 'आई लव मोहम्मद'। मैं उज्जैन से ताल्लुक रखती हूं कुछ लोगों ने 'आई लव महाकाल' भी कहा है। मैं उनका सम्मान करती हूं। धर्म के पति प्रेम जताना गलत नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।