अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिद्धिपुरा मोहल्ला में शुक्रवार दोपहर एक 39 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मृतका की पहचान सुमित्रा देवी (39) पत्नी सुनील कुमार, निवासी सिद्धिपुरा मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
कमरा अंदर से बंद था, खिड़की से झांककर देखा तो खुला राज
पुलिस के मुताबिक, परिजनों को तब शक हुआ जब सुमित्रा देवी ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। परिजनों ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो वह फंदे से झूलती नजर आईं। घबराए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकराया डंपर, 50 को रौंदा; 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
पुलिस कर रही है आत्महत्या के कारणों की जांच
कोतवाली थाने के एएसआई हितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाई थी। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन परिजनों और मोहल्लेवालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि महिला ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया।
मोहल्ले में छाई शोक की लहर
इस घटना के बाद पूरे सिद्धिपुरा इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमित्रा देवी का स्वभाव मिलनसार था और वे अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जी रही थीं। लोगों का कहना है कि किसी पारिवारिक या मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
यह भी पढ़ें- Indra Devi Passes Away: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की पत्नी का निधन, कल अजमेर में होगा अंतिम संस्कार