अलवर जिले के अखैपुरा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब 40 वर्षीय व्यक्ति प्रदीप कुमार शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह लगभग 5 बजे मृतक की मां ने रोज की तरह कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शंका होने पर मां ने खिड़की से झांका तो देखा कि प्रदीप फंदे से लटका हुआ है। यह दृश्य देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारा और जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सामान्य व्यवहार के बावजूद मौत से सन्न परिवार
थाने के हेड कांस्टेबल मुरारी लाल ने बताया कि मृतक की पहचान प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र लीलाधर निवासी अखैपुरा के रूप में हुई है। प्रदीप स्थानीय स्तर पर एक दुकान पर कार्य करता था और अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। उसके दो छोटे भाई भी हैं। परिजनों ने बताया कि प्रदीप सामान्य रूप से व्यवहार करता था और उसने कभी किसी तरह की मानसिक परेशानी जाहिर नहीं की थी। अचानक आत्महत्या के इस कदम ने सभी को हैरान और सदमे में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बदमाशों ने चलाईं 13 गोलियां, सात लगीं... नहीं मरा तो चाकू से गोद डाला; शाहरुख की खौफनाक मौत
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही किया जा सकेगा। घटना की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय लोग परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक रात में तीन हादसे: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक और पिकअप पलटे, चालक की मौत; पांच घायल