{"_id":"6909e78e750fcf14990e5a10","slug":"video-una-approval-letters-distributed-to-36-beneficiaries-in-amb-under-pradhan-mantri-awas-yojana-urban-20-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत अम्ब में 36 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत अम्ब में 36 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत नगर पंचायत अम्ब में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अम्ब की अध्यक्षा इंदु धीमान ने की, जबकि उपाध्यक्ष उपदेश ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।इस अवसर पर इंदु धीमान ने बताया कि नगर पंचायत अम्ब के 36 लाभार्थियों को योजना के तहत स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं। इन आवासों के निर्माण के लिए लगभग 90 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी को 2.5 रूपये लाख की आर्थिक सहायता चार किस्तों में दी जाएगी। इंदु धीमान ने बताया कि योजना के पहले चरण में 209 घरों का निर्माण किया गया था, जिस पर लगभग चार करोड़ लाभार्थियों को जारी किए गए। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री के उस संकल्प को साकार कर रही है, जिसके तहत हर गरीब परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना लक्ष्य है। नगर पंचायत सचिव हर्ष गुप्ता ने लाभार्थियों से अपील की कि वे योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करें और एक वर्ष के भीतर इसे पूर्ण करें। उन्होंने यह भी बताया कि पात्र परिवार यूनिफाइड वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज कुमार ने जानकारी दी कि ऊना जिले के विभिन्न शहरी निकायों में कुल 256 घरों को स्वीकृति दी गई है। इनमें नगर निगम ऊना में 117, नगर परिषद संतोषगढ़ में 30, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में 13, नगर पंचायत अम्ब में 36, नगर पंचायत बंगाणा में 40, नगर पंचायत दौलतपुर चौक में 9, नगर पंचायत गगरेट में 4 नगर पंचायत टाहलीवाल में 7 बनाए गए हैं। सभी लाभार्थियों को 6.40 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अर्बन प्लानर अंजू सोनी ने लाभार्थियों को तकनीकी जानकारी दी। जिसमें भूकंप-रोधी निर्माण तकनीक, हरित निर्माण विधियां और सोलर सिस्टम के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।