{"_id":"6909923eec0bdf38c8084888","slug":"video-president-draupadi-murmu-convoy-passed-through-the-zero-zone-in-haldwani-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: राष्ट्रपति मुर्मू का काफिला गुजरा, एयरोड्रम रोड पर नहीं खुली दुकानें, ठेले फड़ भी गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: राष्ट्रपति मुर्मू का काफिला गुजरा, एयरोड्रम रोड पर नहीं खुली दुकानें, ठेले फड़ भी गायब
सोमवार की शाम राष्ट्रपति का काफिला हल्द्वानी शहर से गुजरा। इससे पहले ही नैनीताल मार्ग को जीरो जोन कर दिया गया था। काफिला गुजरने के पांच से सात मिनट बाद रास्ता खुला तो वाहनों की आवाजाही से एक लेन में थोड़ी देर के लिए जाम जैसी स्थिति बनी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने तिकोनिया के आसपास की दुकानों को भी बंद करा दिया था। तय समय 4:10 बजे राष्ट्रपति का आगमन हल्द्वानी में था लेकिन उनका काफिला तय समय के कुछ देर बाद निकला। 4.35 बजे के करीब पुलिस ने तिकोनिया-रेलवे रोड, तिकोनिया- कैनाल रोड, तिकोनिया- नैनीताल रोड, तिकोनिया-नगर निगम पर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। नैनीताल रोड को मिलने वाले मार्गों को भी ब्लॉक कर दिया गया था। 4.45 बजे राष्ट्रपति का काफिला गुजरा। तिकोनिया से जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर आया पुलिस कर्मी सतर्क हो गए। यहां से काठगोदाम होते हुए काफिला नैनीताल की ओर रवाना हो गया।
काफिला जाता रहा जीरो जोन मुक्त होता रहा
शाम को जैसे ही तिकोनिया से राष्ट्रपति का काफिला निकला तो तकरीबन आठ से 10 मिनट बाद तिकोनिया का वन-वे मार्ग खोला गया। नतीजतन वाहनों का रेला निकला तो कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बनी। काठगोदाम की तरफ के वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाकर अन्य मार्गों को डायवर्ट कर दिया गया था। नैनीताल तक पूरा रोड जीराे जोन बन चुका था।
न दिखे फड़-ठेले, ना ही हुआ रोजगार
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर तिकोनिया चौराहा, एयरोड्रम चौराहा, ठंडी सड़क, आर्मी गेट के निकट का बाजार, नैनीताल रोड साइड में लगने वाले ठेले-फड़, काठगोदाम चौराहा की दुकानें, नरीमन चौराहा, कालाढूंगी मोड़, काठगोदाम रेलवे स्टेशन के सामने दुकानें बंद करा दी गई थीं। जाम न लगे और सुरक्षा में किसी भी तरह के चूक से बचने के लिए प्रशासन ने प्रोटोकाल के तहत निर्णय लिया था। ठेले-फड़ गायब होने से सड़क पूरी तरह से खुली-खुली नजर आई।
उठाने के बाद फेंका कूड़ा तो पन्नियों से ढंका
राष्ट्रपति के काफिले के रास्ते में कूड़ा तो उठा लिया गया था लेकिन राजपुरा मोड़ के पास कुछ लोगों ने कूड़ा फेंक दिया था। इसे पन्नियों से ढंक दिया गया था। इसके अलावा काठगोदाम रोड तक सड़क पूरी तरह से चकाचक थी और कहीं भी कूड़ा नहीं दिखा।
ड्यूटी स्पॉट पर मिला खाने का पैकेट
सुरक्षा कर्मी पूरे दिन ड्यूटी पर रहे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हल्द्वानी से नैनीताल तक विभिन्न प्वाइंटों पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात रहे। एसएसपी ने डॉ. मंजूनाथ टीसी ने विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों का जायजा भी लिया। अपने साथ लेकर गए भोजन के पैकेट को तैनात पुलिसकर्मियों को दिया। चौकसी व अनुशासन के साथ ड्यूटी निभा रहे जवानों की सराहना की। उन्होंने कर्मियों से बातचीत कर आवश्यकताओं, चुनौतियों और सुझावों को जाना। मुख्य बाजार, चौराहे, नैनीताल बैंक तिराहा, नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा, वीरशिबा तिराहा एवं आर्मी हेलीपैड पर तैनात पुलिस बल को प्रभावी गश्त और जांच जारी रखने को भी कहा।
पहाड़ के वाहन अमृतपुर में रोके
पहाड़ से आने वाले सभी वाहनों को शाम 4:20 से 4:25 बजे तक अमृतपुर में ही रोक दिया गया। इसके अलावा ज्योलिकोट बैंड फर्स्ट पर भी वाहन रोके गए। नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को सीधे कालाढूंगी के रास्ते भेजा गया। जो वाहन नीचे आ गए थे उन्हें रूसी बाईपास सेकेंड से फर्स्ट होते हुए कालाढूंगी की ओर भेजा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।