अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सुमेलकाबास में खेत के आम रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक पक्ष को लेगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घ्यलों को इलाज के अलवर लाया गया है, जहां अलवर के जिला अस्पताल में इन सभी को भर्ती किया गया है। अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इन सभी का इलाज भी शुरू कर दिया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए मनीराम ने बताया उनके परिवार के ही कुछ लोग हमारे खेत में से जबरन तरीके से रास्ता मांग रहे हैं। हमने उनको रास्ता भी दे दिया, लेकिन वह हमारे खेत में से बीच का होकर रास्ता मांगते हैं और इसके लिए उन्होंने कोर्ट से स्टे भीले रखा था। हमने कोर्ट से उनका वह स्टे खारिज करवा दिया था। इसी बात को लेकर दूसरा पक्ष भारी गुस्से में था और इसी रंजिश को लेकर इन लोगो ने झगड़ा कर लिया। रंजिश को लेकर गोकुल, सांवली, रामावतार, रामकृपाल, अशोक, महेश,मनीष यादराम, सोनू,उमेश, कपील बृजमोहन ओर महिला काली, मीरा, आशा, मनीषा सहित काफी लोग हमारे घर में घुस गए और हमारे साथ लाठी डंडों से मारपीट की ओर इस वारदात को अंजाम दे दिया।
इस घटना में धोली लक्ष्मी रामस्वरूप मनीराम रामफुल घायल हो गए जिनको इलाज के लिए मालाखेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर अवस्था के चलते पांचो घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। उन्होंने कहा इसकी शिकायत हमने पुलिस को दे दी है पुलिस सब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।मनीराम ने बताया कि ये लोग जब से स्टे खारिज हुआ है तभी से हर दिन झगड़ा करते है और मारपीट पर उतर आते है।इनसे दुखी होकर हम लोगो ने इनकी तरफ जाना तो दूर देखना तक बन्द कर दिया।ये लोग खेत के बीच से रास्ता चाहते है जो कि कतई सम्भव नही है ।गुस्साए इस नोगो ने घर मे घुस कर हमला किया जिससे कई लोग हमारे पक्ष के गम्भीर रूप से घायल हो गए और इन सभी को तुरन्त अस्पताल ले जाना पड़ा।