राजस्थान के बानसूर स्थित हरसौरा थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में शुक्रवार रात जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में घायल युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटपूतली रेफर कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माची गांव का निवासी रोशनलाल गुर्जर (36) पुत्र कैलाश गुर्जर शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे बाबरिया गांव में अपनी बहन के घर आया हुआ था। पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन के परिवार का पड़ोसियों के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है।
गोली मारने के बाद आरोपी फरार
शुक्रवार रात जब वह अपनी बहन के घर पर मौजूद था, तभी पड़ोसी पक्ष के शुभ राम, रोहिताश और पूर्ण के लड़के वहां पहुंचे। आरोप है कि हमलावरों ने आते ही रोशनलाल पर फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली उसके पैर में जा लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
16 घंटे बाद हुआ खुलासा
हैरानी की बात यह है कि गोली लगने के बावजूद युवक ने रात में पुलिस या अस्पताल को सूचना नहीं दी। पीड़ित के अनुसार, दर्द कम महसूस होने के कारण वह रात भर बहन के घर ही रुका रहा। शनिवार सुबह वह पहले अपने वकील के पास पहुंचा। वकील की सलाह पर शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे (घटना के 16 घंटे बाद) जब वह गोली निकलवाने बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचा, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें: मक्के के ढेर में छिपा था नशे का जखीरा, पुलिस ने 93 किलो डोडा चूरा किया जब्त
पुलिस की कार्रवाई
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर हरसौरा थाना प्रभारी जनमेजा राम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायल के बयान दर्ज किए। युवक की गंभीर स्थिति और पैर में फंसी गोली को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत कोटपूतली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जमीनी विवाद के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।