राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां नाबालिग बेटी के सम्मान की रक्षा करना एक मां को भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंगों ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसके गले में चुन्नी बांधकर उसे सड़क पर करीब 40 फीट तक घसीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बेटी से अभद्रता बना विवाद की जड़
परिजनों के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम की है। महिला अपने घर पर काम कर रही थी, तभी पड़ोस के एक युवक ने उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जब मां ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि युवक ने अपने 8 से 10 साथियों को बुला लिया और पीड़ित परिवार के घर पर पथराव शुरू कर दिया।
बर्बरता की सारी हदें की पार
हमले के दौरान महिला का पति बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद हमलावरों ने महिला को पकड़ लिया और उसके गले में दुपट्टा (चुन्नी) डालकर सड़क पर करीब 40 फीट तक घसीटा। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजन उसे तुरंत सीकरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: जालोर में पीटीआई भर्ती घोटाला, फर्जी डिग्री और डमी कैंडिडेट से नौकरी; एसओजी ने दर्ज किया केस
पुलिस के बयान और परिजनों के आरोपों में विरोधाभास
मामले में पुलिस और परिजनों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। मृतका के पति ने सीकरी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में झगड़े के बाद महिला द्वारा आत्महत्या (फांसी लगाने) की बात भी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।