Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
130th episode of 'Mann Ki Baat' was collectively heard in Belarkha village of Jind district
{"_id":"6975d1eaccd7882fdf0881cd","slug":"video-130th-episode-of-mann-ki-baat-was-collectively-heard-in-belarkha-village-of-jind-district-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के गांव बेलरखा में सामूहिक रूप से सुना गया ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के गांव बेलरखा में सामूहिक रूप से सुना गया ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रविवार को नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बेलरखा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को ग्रामीणों के साथ सामूहिक रूप से सुना। प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 130वां एपिसोड था। कार्यक्रम का आयोजन गांव के बूथ नंबर 82 पर प्रदीप शर्मा के निवास स्थान पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली।
महिलाओं ने पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और कार्यक्रम के प्रति विशेष रुचि दिखाई। ग्रामीणों ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि ‘मन की बात’ आज केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं रह गया है, बल्कि यह देश को जोड़ने वाला एक प्रभावी संवाद माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विचारों के माध्यम से आम नागरिकों से सीधे संवाद करते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण, सामाजिक दायित्वों और सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करते हैं।
बेदी ने कहा कि ‘मन की बात’ के जरिए प्रधानमंत्री देशभर में हो रहे नवाचार, जनभागीदारी, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और आम नागरिकों की उपलब्धियों को सामने लाते हैं, जिससे हर भारतीय को गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।