Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Cabinet Minister inaugurated development projects worth Rs. 16 lakh in Belarkha village of Jind
{"_id":"6975d1dc8f6aa73c1c039588","slug":"video-cabinet-minister-inaugurated-development-projects-worth-rs-16-lakh-in-belarkha-village-of-jind-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के गांव बेलरखा में 16 लाख रुपये के विकास कार्यों का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के गांव बेलरखा में 16 लाख रुपये के विकास कार्यों का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रविवार को नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बेलरखा में ग्रामीण विकास को गति देने वाले विभिन्न कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया। इन विकास कार्यों पर कुल 16 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है, जिनमें गौशाला शैड निर्माण तथा गली निर्माण कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा सरकार गांवों के सर्वांगीण और संतुलित विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि गौशाला शैड के निर्माण से पशुओं की सुरक्षा और देखभाल में सुधार होगा, वहीं गली निर्माण से गांव में आवागमन सुगम बनेगा और स्वच्छता व्यवस्था को भी बल मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास, सामाजिक न्याय और समानता के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और गांव के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के उपरांत कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं और जन-शिकायतें भी गंभीरता से सुनीं।
ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति, सड़कों की स्थिति, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था सहित अन्य स्थानीय मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा। मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जनसमस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानी न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।