Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar: Man Dies by Suicide After Wife Files Molestation and Rape Case, Troubled by Legal Pressure
{"_id":"67b43a3b8c3a5065a60c4203","slug":"the-person-whom-he-married-filed-a-rape-case-alwar-news-c-1-1-noi1339-2639931-2025-02-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar: शादी के बाद पति पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, कानूनी दबाव से परेशान युवक ने की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: शादी के बाद पति पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, कानूनी दबाव से परेशान युवक ने की आत्महत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Tue, 18 Feb 2025 03:50 PM IST
जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम सुढीयाना में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 32 वर्षीय संजू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार संजू ने करीब डेढ़ साल पहले मप्र की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही लड़की ने उस पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया। इस केस के चलते संजू को लगातार मप्र की अदालत में पेशी पर जाना पड़ता था, जिससे वह मानसिक तनाव में था।
मृतक के बड़े भाई राजेंद्र सिंह ने बताया कि केस की पैरवी कर रहे वकील बार-बार संजू से पैसे मांगते थे और जब संजू पैसे नहीं दे पाता, तो वकील उसे जेल भेजने की धमकी देता था। लगातार बढ़ते मानसिक दबाव और आर्थिक बोझ के कारण संजू गहरे डिप्रेशन में चला गया था और इसी के चलते मानसिक तनाव के कारण संजू ने जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में कठूमर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे अलवर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान संजू की मौत हो गई।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है और उस वकील से भी पूछताछ की जाएगी, जो संजू को धमकी देकर पैसे वसूल रहा था। परिवार वालों का आरोप है कि शादी के नाम पर लड़की ने संजू को धोखा दिया और झूठे केस में फंसा दिया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।