बुंदेलखंड में रोजाना सड़क हादसे सामने आ रहे हैं जहां यह हादसे जानलेवा साबित हो रहे हैं। ताजा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ घाटी का है। जहां गुजरात से प्रयागराज जा रही यात्री बस अजयगढ़ घाटी की खाई में लटक गई और गहरी खाई गिरते-गिरते बची, जहां इसमें बैठे सभी यात्री बाल-बाल बच गये। वरना बड़ा हादासा हो जाता, जिसमें कई की जान चली जाती। इस बस में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला, पुरुष, सभी श्रद्धालुजन थे, जो कि गुजरात से चलकर सड़क मार्ग से प्रयागराज कुंभ स्नान दर्शन करने जा रहे थे।
घटना सोमवार रात्रि करीब साढ़े 10 बजे की है, जहां गुजरात से प्रयागराज महाकुम्भ श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस अजयगढ़ घाटी में अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के पसीने छूट गए किसी तरह बस में बेठे श्रद्धालुओं को बस में बने इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि घटना में कुछ श्रद्धलुओं को मामूली चोटें आना बताया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह सब फिल्मी स्टाइल में हुआ। कैसे बस खाई में लटकी और सभी एक एक कार बस के पीछे वाले इमरजेंसी गेट से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। हमें एक पल को तो ऐसा लगा कि अब कोई नहीं बचने वाला। सभी ने समझदारी से काम लिया और सब बस के पीछे की ओर चले गए ताकि खाई की ओर बस का वजन कम हो जाए और एक-एक कर सभी इमरजेंसी गेट से बाहर निकल गए।
नहीं खुल रहा था इमरजेंसी गेट
लोगों की मानें तो इमरजेंसी गेट आराम से नहीं खुल पा रहा था, गेट को झटका या धक्का देकर भी नहीं खोल सकते थे, डर था कि कहीं बस को झटका लगाने से कहीं खाई में न गिर जाए। एक पल को फिर सबकी सांसें रुक गईं, तमाम कोशिश के बाद गेट खुल गया और सब बाहर निकल गए। उक्त पूरी घटना पन्ना कोतवाली थाना के अजयगढ़ घाटी की बताई जा रही है। जहां घटना और मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया था।
पन्ना अजयगढ़ घाटी में बस लटकी- फोटो : credit