अलवर जिले के खैरथल-तिजारा के मातौर गांव में देर रात तनाव का माहौल बन गया, जब फाइनेंस कंपनी के दो एजेंट्स के घरों पर ग्रामीणों की भीड़ टूट पड़ी। आक्रोशित भीड़ ने घरों पर जमकर पत्थरबाजी की और बाहर खड़ी बाइकों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर चार थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
रात नौ बजे भड़का विवाद
एडिशनल एसपी रतन लाल ने बताया कि रात करीब नौ बजे मातौर गांव में यह घटना हुई। नवअंश इंडिया निधि लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के एजेंट दाताराम चौधरी और उसके भाई के घरों पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी की और घर के बाहर खड़ी तीन बाइकों को जला दिया।
एजेंट्स पर करोड़ों रुपये लेकर भागने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों एजेंट्स ने कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपये जमा करवाए थे और अब वे गांव छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रात में जब कुछ लोग दाताराम के घर से भैंसों को गाड़ी में ले जा रहे थे, तब ग्रामीणों को संदेह हुआ कि एजेंट परिवार गांव छोड़ रहा है। इसी आशंका ने भीड़ को उग्र बना दिया और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया।
कंपनी के निवेशकों में बढ़ी बेचैनी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नवअंश इंडिया निधि लिमिटेड के एजेंट्स ने हजारों निवेशकों से पैसे जुटाए और अब उनकी जमा पूंजी डूबने का खतरा है। हाल ही में कंपनी के एक अन्य एजेंट की संदिग्ध मौत के बाद से निवेशकों की बेचैनी और बढ़ गई थी। इसी पृष्ठभूमि में एजेंट्स पर गुस्सा फूट पड़ा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पाकिस्तानी जासूस 'खान' ने उगले तीन हैंडलरों के नाम, सीमा से सटी इन जगहों पर रखता था नजर
पुलिस की कड़ी कार्रवाई
घटना की सूचना पर महिला थाना प्रभारी रामनिवास मीणा, मुंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत और ततारपुर थाना प्रभारी जसवंत यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। हालात पर काबू पाने के बाद पांच लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
प्रशासन ने स्थिति को किया नियंत्रित
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है और एजेंट्स के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायतों की भी पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Crime: दो गांवों के कुओं में युवकों के शव मिलने का खुलासा, OLX एप से रची गई थी साजिश; UP से क्यों बुलाया था?