सीधी पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क पर तगड़ा प्रहार किया है। नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के नेतृत्व में थाना बहरी पुलिस ने करोड़ों की अंग्रेजी शराब की खेप जब्त कर ली। चंडीगढ़ से सिंगरौली होते हुए बिहार की ओर जा रहे कंटेनर से 690 पेटी (16,140 बोतल / लगभग 6124 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त सामग्री की कीमत वाहन व मोबाइल समेत लगभग 1.12 करोड़ आंकी गई है।
थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पांडेय को 25 सितंबर को सूचना मिली कि कंटेनर क्रमांक सीजी-04-पीजे-2105 भारी मात्रा में शराब लेकर गुजरने वाला है। पुलिस टीम ने एनएच-39 पाठक ढाबा के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्कता से दबोच लिया गया।
ये भी पढ़ें- डबरा में निजी बैंक शाखा में चार करोड़ का गोल्ड घोटाला, लॉकर में बदल गया सोना
ड्राइवर को वॉट्सएप कॉल से मिल रहे थे निर्देश
जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश विश्नोई, निवासी कोटड़ा, जिला जालौर (राजस्थान) को माल की डेस्टिनेशन का सटीक पता नहीं था। उसे हर 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद लोकेशन बदलने की सूचना वॉट्सएप कॉलिंग के जरिए दी जाती थी। यानी पूरी तस्करी हाई-टेक तरीके से की जा रही थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।
शराब की किस्मे
कंटेनर में मैकडावल नं.1 व्हिस्की (350ml व 180ml पैकिंग) और इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (180ml, 350ml व 750ml पैकिंग) की पेटियां मिलीं। कुल 690 पेटियां, जिनमें 16,140 बोतलें थीं, जब्त की गईं। केवल शराब की कीमत ही करीब ₹82.80 लाख बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि ड्राइवर को डेस्टिनेशन की जानकारी नहीं थी। पूरा नेटवर्क कंट्रोल रूम की तरह ऑपरेट हो रहा था और हर लोकेशन का अपडेट वॉट्सएप कॉलिंग से दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है।

एक करोड़ की शराब पुलिस ने पकड़ी

एक करोड़ की शराब के साथ गिरफ्तार आऱोपी