अलवर के उद्योग नगर थाना अंतर्गत स्थानीय गांव पथवाड़ा का बास में एक पति ने अपनी पत्नी पर चार दिन पूर्व जानलेवा हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लहूलुहान अवस्था में पीड़िता कई थानों के चक्कर लगाकर आई, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। अंत में उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज हुआ।
जानकारी के अनुसार साड़ोली निवासी अनीता जाटव जब 4 वर्ष की थी तो उसके माता-पिता का देहांत हो गया। उसके बाद मदन पुरी निवासी बुआ ने अनीता और उसके भाई का पालन पोषण किया और दोनों का विवाह कराया। अनीता का विवाह करीब 2010 में उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पथवाड़ा का बास निवासी राजेश जाटव के साथ हुआ। विवाह के एक साल बाद ही और राजेश ने अनीता के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं उसे बेलदारी करने के लिए अपने साथ ले जाता था।
चार दिन पूर्व उसने अचानक उसके सर पर किसी भारी भरकम चीज से जानलेवा हमला कर दिया। वर्तमान में अनीता के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। बेटा जहां पिता के पास है। वहीं दो बेटियों के साथ अनीता की बुआ उसे अपने घर ले आई और सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने पीड़िता के बयान ले लिए हैं, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।