अभी तक आपने पबजी खेलने के दुष्प्रभावों के बारे में सुना होगा, लेकिन गुना में पबजी गेम की वजह से एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई। जिले के म्याना थाना क्षेत्र के दुनाई गांव में लोगों ने रंगे हाथों एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, चोर के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
दरअसल, बीती रात करीब 12 बजे तीन बदमाश गांव में घुस आए और यहां लगे एक टावर से केबल काटने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान घर के अंदर पबजी गेम खेल रहे युवाओं को बदमाशों की आहट मिली। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को सतर्क कर दिया। इसके बाद लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए गांव में घुसे एक बदमाश को घेर लिया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
जिस बदमाश को पकड़ा गया, उसने हेलमेट पहन रखा था और बाइक से पहुंचा था। इतना ही नहीं, उसने सर्दी से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट सहित तमाम संसाधन पहन रखे थे। उसकी हरकतों और तौर-तरीकों को देखकर ग्रामीण कहने लगे कि इस भीषण सर्दी में घर से बाहर निकला नहीं जाता, लेकिन यह बदमाश चोरी करने के लिए पूरे गांव का भ्रमण कर रहा था। इसके बाद पकड़े गए बदमाश को म्याना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी के मौसम में हर साल इसी सीजन में चोर सक्रिय हो जाते हैं, क्योंकि आवाजाही कम रहती है। लेकिन, मजेदार बात यह रही कि देर रात तक गांव के युवा मोबाइल में व्यस्त थे, जिन्होंने बदमाशों को ट्रैक कर लिया। लोगों की सामूहिक मशक्कत के बाद इनमें से एक चोर पकड़ा गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।