दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार दोपहर सांप ने राहगीरों का काफिला रोक दिया। रानी दुर्गावती अभयारण्य के दानीताल के पास एक कोबरा सांप ने सड़क पर डेरा डाल दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सांप करीब 20 मिनट तक सड़क के बीचोबीच फन फैलाए बैठा रहा, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। टाइगर रिजर्व के दानीताल और धवा लाइन के पास यह कोबरा सांप बैठा था। लोगों ने सांप को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जगह से नहीं हिला और ठंड में धूप सेंकता रहा।
दानीताल के डिप्टी रेंजर हरलाल रैकवार के अनुसार, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद ही सड़क पर यातायात सामान्य हो पाया। ब्लैक कोबरा का इस तरह अचानक हाईवे पर आ जाना और फन फैलाकर बैठना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।
इधर बंदर ने दो बच्चों को काटा, महिला को मारे तमाचे
तेंदूखेड़ा के ब्लॉक कॉलोनी, कोर्ट परिसर के आसपास लाल मुंह के बंदर का आतंक मचा है। पंचवटी मंदिर में महिपाल यादव 9 को बंदर ने हाथ में काट लिया। जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं पीडब्ल्यूडी मैदान में खेल रहे बच्चों को भी बंदर काटने दौड़ा। ब्लॉक कालोनी में एक सरकारी क्वार्टर के अंदर घुस गया, जिससे डरकर घर के लोग बाहर आ गए। बंदर घर में खाने पीने के सामान का नुकसान करके भाग गया।
वार्ड 12 में मिथुन साहू की बेटी को गाल में काट दिया और गाल में तमाचा मारा। बुजुर्ग महिला के कंधे पर बैठकर बंदर ने कई तमाचे मारे। इसके बाद वार्ड 12 पार्षद प्रतिनिधि दिनेश साहू ने सीएमओ को आवेदन देकर बंदर को पकड़वाने की मांग की है। पूर्व में भी बंदर ने लोगों को नुकसान पहुंचा चुका है, लेकिन वन विभाग लाल मुंह के बंदर को वन्यप्राणी नहीं मानता न ही कोई कार्रवाई की जाती है। नगर परिषद सीएमओ प्रेमसिंह चौहान का कहना है कि हांका गैंग भेजकर बंदरों को पकड़वाते हैं और जंगल में छोड़ा जाएगा।