जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की मुहिम के तहत गुरुवार रात पुलिस ने पचपदरा रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। देर रात पचपदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास के नजदीक संचालित एक लग्जरी स्पा सेंटर पर अचानक दबिश दी गई। यह कार्रवाई एक साथ दो थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से की, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
एसपी रमेश कुमार के निर्देश पर पचपदरा डीएसपी अशोक जोशी और बालोतरा डीएसपी सुशील मान के नेतृत्व में दोनों थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। ऑपरेशन के दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा ताकि किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
ये भी पढ़ें: Banswara News: बैंक चोरी के प्रयास का खुलासा, बड़गांव और फाइनेंस बैंक में ताले तोड़ने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर में मौजूद एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को दस्तयाब किया। सभी को पूछताछ के लिए पचपदरा थाने ले जाया गया। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों की ओर से इस स्पा सेंटर को लेकर कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि यहां संदिग्ध गतिविधियों के चलने की आशंका जताई जा रही थी। इन शिकायतों की पुष्टि के लिए पुलिस ने पहले गुप्त निगरानी की और फिर योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सभी दस्तयाब युवक-युवतियों से गहन पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी बालोतरा और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जा चुकी है।