मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बांसवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय के मैदान में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा गरीबों और किसानों की भलाई के लिए समर्पित है। लेकिन इस कार्यक्रम में उनका फोकस सिर्फ योजनाओं की घोषणाओं तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने बिना नाम लिए भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) पर भी जोरदार निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग गरीबों के बच्चों को भटका रहे हैं और उन्हें ऐसी राह पर ले जा रहे हैं, जहां उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ऐसे तत्वों को बख्शने वाली नहीं है।
यह भी पढ़ें- Jaipur: जयपुर कार्यकारिणी सूची विवाद ने खोली BJP की अंदरूनी कलह; बेचारा तो मैं हूं- क्यों बोले प्रदेश अध्यक्ष?
‘कुछ लोग आपकी पीढ़ी को खत्म करने में तुले हैं’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में किसानों को राष्ट्र का अन्नदाता बताते हुए कहा कि आने वाले समय में राजस्थान का किसान ऊर्जा दाता भी बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिन में बिजली देकर किसानों को राहत दे रही है, साथ ही 26 हजार आवास लाभार्थियों को उनके घर सौंपे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।
इसी दौरान उन्होंने बीएपी पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनका खुद का गरीबी से कभी कोई नाता नहीं रहा, लेकिन वे गरीबों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। उनके अपने बच्चे तो अच्छे संस्थानों में पढ़ रहे हैं, लेकिन वो दूसरों के बच्चों को गुमराह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा, जो आपकी पीढ़ी को खत्म करने पर तुले हुए हैं।
‘1947 से पहले आजाद थे, आज नहीं हैं- यह कैसी मानसिकता है?’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीएपी के कुछ नेताओं के बयानों की आलोचना कर कहा कि जब कोई यह कहता है कि हम 1947 से पहले आजाद थे, आज नहीं हैं, तो यह समझना मुश्किल हो जाता है कि वे किस मानसिकता से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं और यहां तक कि महिलाएं मंगलसूत्र न पहनें ऐसी बातें भी कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार समाज में एकता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बांसवाड़ा के विकास को मिली नई सौगातें
समारोह में मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा के विकास को लेकर कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि यहां बांसिया भील के नाम से स्मारक, मक्का प्रोसेसिंग यूनिट और कालीबाई के नाम से संग्रहालय बनाया जाएगा। उन्होंने वागड़ क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत की सराहना कर कहा कि आने वाले समय में यहां नए उद्योग-धंधे शुरू होंगे, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मानगढ़ धाम शौर्य और बलिदान का प्रतीक है और प्रधानमंत्री मोदी का वागड़ से गहरा नाता रहा है, इसलिए यहां विकास के हर जरूरी कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: 23 किलोमीटर डबल लेन सड़क निर्माण की DPR के लिए निविदा जारी, माउंटआबू को मिलेगा नया वैकल्पिक मार्ग
‘पेपर लीक माफियाओं पर कसा शिकंजा, छह लाख नए रोजगार देंगे’
कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में 75 लाख किसानों को अतिरिक्त तीन हजार रुपये की किसान सम्मान निधि दी है। इसके साथ ही पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में आने वाले समय में छह लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास और उम्मीद जगी है। जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भी समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का ब्योरा दिया। उन्होंने वागड़ क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनका विकास सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।
मुख्यमंत्री जब हेलीपैड से कॉलेज मैदान पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया, विधायक कैलाश मीणा, धनसिंह रावत, शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी और जिला प्रभारी दिनेश भट्ट शामिल रहे। समारोह के दौरान उन्हें हल, पेंटिंग और तीर-कमान भेंटकर सम्मानित किया गया।