जिले की आनंदपुरी थाना पुलिस ने खूंटा मुंदरी गांव में मक्का की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खेत से कुल 96 किलो गांजा बरामद किया है। थाना अधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज के निर्देशन में थाना पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है।
ये भी पढ़ें: Banswara: भाजपा नेता के बेटे और बेटी ने रची थी हत्या की साजिश, दो लाख की सुपारी दी, अब साथियों सहित गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गुमशुदगी के एक मामले में खूंटा मुंदरी गांव के अटल सेवा केंद्र के पास पहुंची। इस दौरान समीप ही एक खेत में मक्का की फसल के बीच हरे गांजे के पौधे दिखे, जिन पर फूल आ गए थे, जिस पर टीम ने मौके पर ही कार्रवाई की और खेत में मौजूद बंशीलाल पुत्र मोगा पांडोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बंसीलाल ने गांजे की खेती करना कबूल किया। इसके बाद पुलिस टीम ने खेत में बोए गए गांजे के पौधे उखाड़कर जब्त किए, जिनका कुल वजन 96 किलो निकला।
टीम ने आरोपी बंशीलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। उल्लेखनीय कि पिछले दिनों भी आनंदपुरी थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग खेतों से गेहूं और मक्का की फसल की आड़ में बड़ी मात्रा में लगाए गए गांजे के पौधे जब्त किए थे।