राजस्थान में भयंकर बारिश के बाद सड़कें भी अब दम तोड़ना शुरू कर दी हैं। कहीं सड़कें धंस रही हैं, तो कुछ जगहों पर जानलेवा गड्ढे हो रहे हैं। अब ताजा मामला बांसवाड़ा से आया है। यहां बागीदोरा उपखंड क्षेत्र में रात्रि में हुई तेज बारिश से राजस्थान और गुजरात के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग (सड़क) धंस गई। मानगढ़ धाम से गुजरात को जोड़ने वाली सड़क करीब 30 फीट तक धंस गई। इस दौरान एक कार भी अंदर जा गिरी। वीडियों पलटी हुई कार दिख रही है। ऐसे में इस रास्ते होकर आने-जाने वालों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
हालांकि, चालक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि जिले में बारिश का दौर बना हुआ है। रेड अलर्ट जारी है। हालांकि, जिले में अत्यंत भारी वर्षा नहीं हुई, लेकिन कुछ स्थानों पर बारिश से नुकसान हुआ है।
सीएचसी में भरा पानी
दूसरी ओर जिले के गढ़ी उपखंड क्षेत्र के सरेड़ी बड़ी गांव में तेज बारिश के बाद जल निकासी का मार्ग अवरुद्ध होने पर बड़ी मात्रा में पानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर गया। इससे वहां मौजूद कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025: आज कब दिखेगा चंद्रग्रहण में Blood Moon, कब लगेगा सूतक काल, जानें हर जरूरी बात
जयपुर में 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा हुआ था
इन दिनों बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों से सड़क पर जानलेवा बड़े-बड़े गड्ढे होने की खबरें आ रही हैं। इससे पहले एक बड़ा मामला जयपुर से चार सितंबर को सामने आया था, जहां राजधानी की सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल मिर्जा इस्माईल (एमआई) रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास अचानक सड़क धंस गई थी। देखते ही देखते यह गड्ढा 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा हो गया था, जिसमें सीवरेज का पानी भर गया था ।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, लोगों को उमस से मिली राहत