Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News Forest fire on Mount Abu-Abu Road road spreading rapidly with winds watch video
{"_id":"67e8197b0d43b34ef3075a18","slug":"sirohi-news-forest-fire-on-mount-abu-abu-road-road-spreading-continuously-with-the-winds-efforts-to-control-the-fire-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2778573-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर जंगल में लगी आग, हवाओं के साथ तेजी से फैल रही, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर जंगल में लगी आग, हवाओं के साथ तेजी से फैल रही, देखें वीडियो
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sat, 29 Mar 2025 09:46 PM IST
सिरोही जिले से होकर गुजरने वाले माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर शनिवार देर शाम को अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के साथ आग लगातार बढ़ रही है। आग लगने की सूचना मिलने पर माउंटआबू नगर पालिका, फायर ब्रिगेड और सीआरपीएफ के जवानों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया।
माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर सात घूम के बीच पूरे क्षेत्र में आग लगी हुई है। रात बढ़ती जा रही है और आग लगातार बढ़ने के साथ ही विकराल रूप धारण कर रही है। माउंटआबू नगर पालिका प्रशासन, फायर ब्रिगेड और आपदा राहत प्रबंधन दल, सीआरपीएफ के जवानों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग यहां पहुंचे। सभी मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, ऋषिकेश दयानंद पेरेडाइज स्कूल के पीछे जंगल में भी भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर नगर पालिका फायर ब्रिगेड कर्मचारी मोहम्मद युनुस, नवीन कुमार, चिराग परिहार, कमलेश मारू और अरुण चांवरिया की टीम यहां पहुंची तथा खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ट्रांसफॉर्मर में धमाके के बाद आबूरोड के बनास पंप में लगी आग
आबूरोड शहर के जूनीखराड़ी क्षेत्र स्थित बनास पंप के ट्रांसफर में बीती रात करीब सवा दस बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल हो गया। लोगों ने स्वयं के स्तर पर आग बुझाने की कवायद शुरू कर नगर पालिका प्रशासन को सूचना देकर सहायता मांगी गई। नगर पालिका फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत यह रही कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना आबूरोड शहर के जूनीखराड़ी क्षेत्र में रिटेल मंडी के पास स्थित बनास पंप की है। बीती रात करीब सवा दस बजे यहां ट्रांसफर में तेज धमाके के साथ यहां लगी सूखी खास में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यहां आग की ऊंची ऊंची लपटें उठते देखकर आसपास में निवासरत लोग भी दौड़कर पहुंचे। अपने स्तर पर आग बुझाने की कवायद शुरू करने के साथ ही पार्षद अंजलि जोशी ने नगर पालिका चेयरमैन मगनदान चारण एवं आबूरोड शहर पुलिस थाना को सूचना देकर सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की गई। कुछ ही देर में नगर पालिका फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों जसवंत परमार, किशन कुमार, सूर्या कुमार एवं गौतम बंजारा ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। समय पर आग बुझाने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।