{"_id":"67e7cf66ab3a3fd3db0421f9","slug":"video-physical-efficiency-and-physical-standard-test-for-police-constable-conducted-in-kinnaur-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : किन्नाैर में पुलिस कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : किन्नाैर में पुलिस कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा संपन्न
हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही पद पर भर्ती के लिए जिला किन्नौर में आयोजित तीन दिवसीय शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा का शनिवार को समापन हुआ। इस तीन दिवसीय शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा के दौरान जिले से लगभग 1320 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 60 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता एंव शारीरिक मानक परीक्षा उर्तीण की है जो अब लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए एसपी किन्नौर अभिषेक शेखर ने पत्रकार वार्ता में दी। ब्यान में बताया कि जिला किन्नौर में तीन दिवसीय पुलिस भर्ती शांतिपूर्वक संपन्न हुई हुआ। उन्होंनें कहा कि27 मार्च को पुलिस सिपाही भर्ती में शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा के लिए महिला अभ्यर्थियों जबकि 28 मार्च को पुरूष वर्ग के अभ्यर्थियों कोबुलाया गया था। इन सभी 60 अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा दूसरे चरण में हिमाचल प्रदेश सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशानुसार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।