{"_id":"67e6c3b4135479dfbd02c177","slug":"video-bhakiyu-workers-and-farmers-roared-in-muzaffarnagar-collectorate-will-protest-against-corruption-2025-03-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में गरजे भाकियू कार्यकर्ता व किसान, भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में गरजे भाकियू कार्यकर्ता व किसान, भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे आंदोलन
डिंपल सिरोही
Updated Fri, 28 Mar 2025 09:13 PM IST
Link Copied
मुजफ्फरनगर में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस दमन रोकने, मुक्त व्यापार समझोतों पर रोक लगाने की मांग रखी। बिजली शेड्यूल में कटौती कर दो चरणों में आपूर्ति देने का विरोध किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि किसानों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली शेड्यूल परिवर्तन किए जाने से किसानों में रोष है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के पत्र के बाद सरकार ने सात से बढ़ाकर नौ घंटे बिजली कर दी गई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। कम से कम 12 घंटे बिजली आपूर्ति किसानों को मिलनी चाहिए।
राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले से बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदेश महासचिव चौधरी धीरज लाटियान ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी जब भी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करते हुए काम करना छोड़ देंगे, तभी अधिकारी बेलगाम हो जाएंगे।
राष्ट्रीय महासचिव चौधरी ओमपाल सिंह मलिक ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ेगा।
अध्यक्षता चौधरी विजेंद्र सिंह आर्य ने की। इस अवसर पर चौधरी अशोक घटायन, प्रमोद अहलावत, प्रदीप सैनी, संजीव खोखर, जुबेर अहमद, नितिन राठी, जसविंदर सिंह, मनीष अहलावत, विकास त्यागी, बूटा सिंह मौजूद रहे। संचालन चौधरी शक्ति सिंह ने किया।
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा पांच सूत्रीय मांगपत्र
भाकियू कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा। किसानों पर पुलिस की अओर से किए जा रहे बल प्रयोग बंद करने की मांग रखी। गिरफ्तार या जेल में बंद सभी किसान और किसान नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाए। किसानों के ट्रैक्टर ट्राॅली और सहित सभी कृषि उपकरण वापस किए जाए। क्षतिग्रस्त या चोरी हुए सामान की भरपाई पंजाब सरकार की ओर से की जानी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।