Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Damoh News To avail benefits of PMAY-G these documents are necessary portal will be closed on March 31
{"_id":"67e66f5cb51fbe1b1009af0e","slug":"video-damoh-news-to-avail-benefits-of-pmay-g-these-documents-are-necessary-portal-will-be-closed-on-march-31-2025-03-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: PMAY-G का लाभ लेने के लिए इन कागजात का होना है जरूरी, 31 मार्च को बंद हो जाएगा पोर्टल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: PMAY-G का लाभ लेने के लिए इन कागजात का होना है जरूरी, 31 मार्च को बंद हो जाएगा पोर्टल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 28 Mar 2025 03:16 PM IST
दमोह जिले की ग्राम पंचायतों में भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के लिए पात्र हितग्राहियों से आवेदन कराए जा रहे हैं। इसमें हितग्राही के पास केवल आधार कार्ड और समग्र आईडी का होना जरूरी है। योजना का लाभ लेने के लिए केवल तीन दिन शेष बचे हैं। इसलिए गांव में मुनादी कराई जा रही है, ताकि पात्र हितग्राही योजना का लाभ ले सकें। क्योंकि 31 मार्च को यह पोर्टल बंद हो जाएगा। उसके बाद आगामी समय में दोबारा उसे खोला जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए दो कागजों की ही जरूरत पड़ रही है। तेंदूखेड़ा ब्लॉक के पतलोनी पंचायत के सचिव बेड़ी लोधी ने बताया, यदि सचिव की आईडी के माध्यम से हितग्राही आवेदन करता है तो उसे केवल समग्र आईडी और आधार कार्ड लाना होगा। जैसे ही आधार कार्ड फीड होगा, उससे पता चल जाएगा। इसके पहले प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ तो हितग्राही के द्वारा नहीं लिया गया। यही नहीं लिया तो वह पात्रता रखेगा और आवेदन भर जाएगा।
वहीं, यदि हितग्राही स्वयं अपने मोबाइल से आवेदन करता है तो उसे समग्र आईडी, आधार कार्ड के साथ ही जॉब कार्ड की जरूरत पड़ेगी। वहीं, सचिव की आईडी से भरने में जॉब कार्ड का ऑप्शन आता है, लेकिन उसे बाद में फीड करने की सुविधा रहती है। तेंदुखेड़ा ब्लॉक की 62 ग्राम पंचायतों में इस योजना में पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जा रहे हैं, जिसके लिए मात्र अंतिम तीन दिन बचे है। इसलिए अब गांव-गांव में मुनादी कराई जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इस योजना में पहली लिस्ट 2011 की जनगणना के सर्वे के आधार पर आई थी। दूसरा सर्वे 2018 में हुआ था और अब प्रधानमंत्री आवास योजना का तीसरा सर्वे जनवरी 2025 से शुरू है और यह 31 मार्च तक चालू है। पंचायत में रहने वाले आवासहीन परिवार इस योजना से वंचित न रह जाएं, इसके लिए पंचायत स्तर पर घर-घर सर्वे हो रहा है। साथ ही जगह- जगह पंचायत द्वारा मुनादी कराई जा रही है।
आवास योजना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे जनवरी माह से 31 मार्च तक होना है। तेंदुखेड़ा जनपद की 62 ग्राम पंचायत में यह सर्वे का कार्य चल रहा है। अंतिम सप्ताह में ग्राम पंचायतों में मुनादी इसलिए कराई जा रही है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग बाहर चले जाते हैं। होली के त्योहार पर वापस आते हैं, उनको भी आवास योजना का लाभ मिल सके। इसलिए सभी पंचायत में मुनादी करके तेंदुखेड़ा जनपद पंचायत सीईओ मनीष बागरी के बताया कि प्रधानमंत्री की आवास योजना का सर्वे चल रहा है। यह सर्वे 31 मार्च तक चलना है। तेंदूखेड़ा ब्लॉक में 27 मार्च तक की रिपोर्ट के अनुसार, 15000 नए हितग्राहियों के सर्वे सूची में नाम जोड़े जा चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।