कोटा जिले में दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप पर हंगामा कर आतंक मचाने के मामले में महावीर नगर पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को पुलिस के हत्थे दो बदमाश चढ़ गए। जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अन्य अपराधियों की भी तलाश के लिए टीम में लगातार दबिश दे रही है।
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि 22 मार्च को महावीर नगर थाने से कुछ ही दूरी पर बने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने और 1 रूपये वापस लेने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। फरियादी लालतैस ने एक रिपोर्ट थाने में दी और बताया था कि उस समय पंप के नंबर 6 नोजल पर शंभू सिंह काम कर रहा था। जहां पर एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और अपनी मोटरसाइकिल में 99 रुपए का पेट्रोल भरवा कर 1 मांग रहा था।
शंभू सिंह ने कहा कि इनको 10 दे दो, लेकिन युवक ने 10 रुपए नहीं लिए। जिसके बाद युवक ने बदतमीजी कर गाली गलौज शुरू कर दी और हाथापाई की। थोड़ी देर बाद युवक ने अपने अन्य साथियों को हथियारों के साथ बुलाया। जिन्होंने पेट्रोल पंप पर आते ही आतंक मचाना शुरू कर दिया और जो भी उनके सामने आया उसके साथ मारपीट कर ऑफिस में भी तोड़फोड़ कर दी।
पढ़ें: बांसवाड़ा में आग का कहर: 24 घंटे में दूसरी बड़ी घटना...फर्नीचर की दुकान धधकी; लाखों का नुकसान
मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए कोटा ग्रामीण के मुगेना गांव निवासी 43 वर्षीय महेंद्र कुमार मीणा और रंगबाड़ी निवासी 26 वर्षीय भूपेंद्र मीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि भूपेंद्र के पहले के आपराधिक रिकार्ड भी सामने आए हैं। इस मामले में और कितने लोग शामिल थे दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।