{"_id":"67e56747fa8824ddb904ee69","slug":"fire-broke-out-in-pathology-goods-worth-lakhs-burnt-ambulance-did-not-arrive-on-time-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-2770808-2025-03-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: छतरपुर की पैथालॉजी में लगी आग, लाखों का सामान जला, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: छतरपुर की पैथालॉजी में लगी आग, लाखों का सामान जला, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Thu, 27 Mar 2025 09:11 PM IST
Link Copied
छतरपुर में बस स्टैंड स्थित स्नेहा पैथालॉजी में गुरुवार सुबह आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। स्थानीय रहवासियों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और पैथालॉजी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह छतरपुर के फब्बारा चौक के समीप स्थित स्नेहा पैथालॉजी सेंटर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि यह पैथालॉजी पंजाब होटल के ऊपर द्वितीय तल पर स्थित थी, जहां सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब धुआं उठते देखा तो तुरंत पैथालॉजी संचालक दिलीप तिवारी को सूचना दी। हालांकि, जब तक दिलीप मौके पर पहुंचे, तब तक आग फैल चुकी थी।
आसपास के नागरिकों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल टीम के देरी से पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। नगर पालिका की दमकल टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पैथालॉजी में रखा लगभग 10 से 15 लाख रुपये का सामान पूरी तरह जल चुका था।
आग लगने का कारण अस्पष्ट
स्नेहा पैथालॉजी संचालक दिलीप तिवारी के पिता प्रेम तिवारी ने बताया कि बुधवार की शाम को हमेशा की तरह पैथालॉजी बंद कर दी गई थी। अगली सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। प्रारंभिक जांच में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालाँकि, प्रशासन द्वारा इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन भी नुकसान का आकलन कर रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका दमकल सेवाओं की व्यवस्था को और मजबूत करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।