Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : 'Police School' organized in Fatehabad, important information given on cyber crime and prevention from drug addiction
{"_id":"67e674599d907b86f505319c","slug":"video-police-school-organized-in-fatehabad-important-information-given-on-cyber-crime-and-prevention-from-drug-addiction-2025-03-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन, साइबर अपराध और नशे से बचाव पर दी गई अहम जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन, साइबर अपराध और नशे से बचाव पर दी गई अहम जानकारी
फतेहाबाद। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में शुक्रवार को अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर सतीश कुमार और सब इंस्पेक्टर सतीश ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इससे संबंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम में ट्रैफिक थाना से सब इंस्पेक्टर नावाब सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। विद्यार्थियों को नशे के प्रति भी जागरूक किया गया। नशा मुक्ति टीम इंचार्ज सुंदर मुसाफिर ने विद्यार्थियों को कविता के माध्यम से भी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल राजीव सरदाना, दाखिला प्रभारी विश्वनाथ, पीपीओ संजीव गेरा, इलेक्ट्रिकल हेड डॉ.महाबीर, प्राध्यापक प्रवीन, प्राध्यापिका अंबिका और रशिक मौजूद रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी को भी मोबाइल पर आने वाले ओटीपी या अपनी निजी जानकारी साझा न करें। जीमेल या फेसबुक या कोई भी सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म का इस्तेमाल कर रहे है तो पासवर्ड मजबूत बनाएं और किसी को जानकारी न दें।
पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। सब इंस्पेक्टर सतीश ने कहा कि साइट पर अगर कोई भी आपको चीज सस्ती मिल रही है तो उसके प्रलोभन में न आएं। झांसा देकर साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा सकता है। इन दिनों झांसा देकर बैंक खाता खुलवाया जा रहा है और फिर किट दूसरे साथी को दे दी जाती है। साथी उस किट को साइबर ठगों को बेच रहा है। साइबर ठग इसमें गलत ट्रांजेक्शन कर रहे है। ऐसे झांसा से बचकर रहें। अगर कोई भी साइबर क्राइम होता है तो डायल 112 पर सूचना दें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।