राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के चित्रकूट धाम में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए राज्य के समग्र विकास का नया खाका पेश किया।
मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "सुशासन देना हमारी प्राथमिकता है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे शासन के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पारदर्शी, जवाबदेह और जनकल्याणकारी प्रशासन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
ये भी पढ़ें: Barmer News: सीएम के बाड़मेर दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए सवाल, वायरल सरकारी आदेश पर मांगा स्पष्टीकरण
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने वर्षों तक बिना नीति के शासन किया, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। अब हमारी सरकार नीति आधारित, जनहितकारी और परिणामदायी शासन की दिशा में कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष वर्ष प्रतिपदा के दिन मनाया जाएगा। इस बार सप्ताहभर चलने वाले उत्सव की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य जनता को सरकार की योजनाओं और सुशासन के कार्यों से अवगत कराना है। मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा को 'वस्त्र नगरी' के रूप में पहचान दिलाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पहचान को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं कीं, जिनमें सड़क निर्माण, पेयजल योजनाएं, कृषि सुधार, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार के पहले ही वर्ष में हमने 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश इस माह के अंत तक धरातल पर दिखने लगेंगे।
ये भी पढ़ें: Bikaner: बारीक कारीगरी के लिए देश-विदेश में मशहूर है बीकानेर में बनी काठ की गणगौर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उनके लिए पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना की भीलवाड़ा से शुरुआत की। उन्होंने कहा- पत्रकार समाज के प्रहरी हैं, उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को देखते हुए राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।