{"_id":"67e65e8469d75230a8017386","slug":"video-employees-in-sonipat-demand-job-security-under-2024-act-2025-03-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में कर्मचारियों को 2024 अधिनियम के तहत नौकरी सुरक्षा की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में कर्मचारियों को 2024 अधिनियम के तहत नौकरी सुरक्षा की मांग
गोहाना रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन से संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की जिला कमेटी ने कर्मचारियों की लंबित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान विभाग के एक्सईएन को कर्मचारियों की मांगों को लेकर मांग पत्र देकर जल्द समाधान की मांग की। कर्मचारी नेताओं ने अधिकारियों से कर्मचारियों की मांगों को लेकर बातचीत के लिए समय देने की मांग की।
राज्य प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीभगवान अहलावत व महासचिव संदल सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को 2024 अधिनियम के तहत नौकरी सुरक्षा दी जाए। उन्हें पक्के कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाए, ठेकेदार का नौकरी समय अवधी साथ जोड़कर वेतन बढ़ाया जाए। कर्मचारियों की 2020-2023 तक की लंबित पड़ी एलटीसी का भुगतान जल्द करवाया जाए। फील्ड कर्मचारियों के जीपीएफ मेडिकल व शिक्षा भत्ते के बिलों का भुगतान जल्द किया जाए। केंद्र के समान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु लागू की जाए। विभाग में कार्यरत तकनीकी पदों पर 2400 रुपये ग्रेड पे लागू किया जाए।
तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 1000 रुपये मासिक वाहन भत्ता दिया जाए, पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए व नई पेंशन स्कीम को बंद किया जाए। विभाग में स्वेच्छा से जो कर्मचारी पद बदलवाना चाहता है, की अनुमति प्रदान की जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 65 व 70 वर्ष के पश्चात 10 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। बैठक में शाखा के चेयरमैन धूप सिंह लाकड़ा, वरिष्ठ उप प्रधान दलीप सिंह, उप प्रधान सतबीर शर्मा, कार्यालय कर्मी जोगिंद्र शर्मा व सहायक कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।