मध्य प्रदेश के खंडवा नगर निगम में शुक्रवार को साधारण सभा का सम्मेलन हंगामेदार रहा। यहां विपक्षी पार्षदों ने निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्षी पार्षद हाथों में तख्ती और बैंड बाजे के साथ ही भ्रष्टाचार के स्वरूप एक डायनासोर के खिलौने को लेकर निगम में पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में निगम के बजट को आमजनता के लिए लॉलीपॉप बताते हुए, उन्होंने लॉलीपॉप रूपी चॉकलेट भी बांटी। निगम के सभागार में नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर नकली नोट भी जमकर उड़ाए। हालांकि इस बीच निगम अध्यक्ष ने नोटों पर बने महात्मा गांधी के फोटो के पैरों में आने को लेकर इसे गांधी जी का अपमान बताया। अपनी भूल का एहसास होने पर नेता प्रतिपक्ष ने भी इसके लिए माफी मांग ली। इधर इस हंगामे के बीच निगम का 528 करोड़ से अधिक का बजट भी पास हो गया।
हंगामा कर रहे निगम के नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर ने बताया कि खंडवा नगर निगम इकलौती है जहां जमकर भ्रष्टाचार होता है। यहां तीन-तीन लाख रुपए के नाश्ते के बिल बनाए जाते हैं। आज भी यहां बलपूर्वक बजट पास करवाया गया, जिस पर कोई चर्चा नहीं हुई। क्योंकि पिछले बजट का शहर विकास में कुछ दिख नहीं रहा था, इसलिए हमारे बैग में रखे नकली नोट हमने उड़ाकर बताया कि यहां जनता के टैक्स के पैसे की लूट मारी हो रही है। गांधी जी के अपमान के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे देखने में चूक हो गई और इस तरह से गांधी जी का चित्र उन नोटों पर छपा हुआ नहीं होना चाहिए था। इसके लिए वह माफी मांगते हैं।
ये भी पढ़ें- नगर निगम की बैठक में हंगामा, अध्यक्ष और कमिश्नर के बीच तनातनी
निगम जनता को बांट रही लॉलीपॉप
राठौर ने कहा कि खंडवा शहर में नगर निगम द्वारा जनता को लॉलीपॉप बांटा जा रहा है और पूरे खंडवा शहर की जनता करीब 35 सालों से यह लॉलीपॉप खा रही है। यहां निगम का बजट नहीं लॉलीपॉप दिया जाता है। 880 करोड़ रुपए का निगम ने बजट बताया था, जो की हास्यास्पद है और इस साल का बजट तो अलग ही है। दोनों को मिला लें, तो करीब 1500 करोड़ रुपए का बजट यहां का है। इतने में तो यहां की प्रत्येक जनता के हिस्से में 10-10 हजार रुपए आसानी से आ जाएंगे। जनता को 10 हजार बांट दो, तो आम आदमी उंसमे अपना सब कुछ कर लेगा। इसमें उसको निगम की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। कुल मिलाकर खंडवा नगर निगम जनता को लॉलीपॉप बांट रही है और बीजेपी पार्टी भी तो पूरे देश में लॉलीपॉप ही बांट रही है। इसलिए आज हमने भी सोचा कि हम भी यहां लॉलीपॉप बांट दें।
ये भी पढ़ें- दीक्षांत समारोह की तैयारी में बदलाव, नहीं आ रहीं राष्ट्रपति, रामघाट पर होगी श्रेया घोषाल की प्रस्तुति
विपक्ष ने किया गांधीजी का अपमान
निगम के सभापति ने बताया कि आज की साधारण सभा में बजट को लेकर चर्चा थी। इसमें शहर विकास के लिए 528 करोड़ 48 लाख 49 हजार रुपये का बजट पारित हुआ है, जो सभी की सहमति से हुआ है। विपक्ष ने बजट को पास नहीं होने देने की भूमिका निभाई थी। हमारे बहुमत के चलते सर्वसम्मति से यह पास हो गया। विपक्ष के हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि यह तो कांग्रेस का शुरू से रहा है कि वह हंगामा करते हैं। आज उन्होंने गांधी जी का अपमान किया है। उन्होंने नोट उड़ाए जो पैरों में आए, जिस पर गांधीजी की फोटो थी। यह लोग हर समय कुछ नया लेकर भटकाने के लिए आ जाते हैं। यह गांधी जी को माला डालते हैं और दिखावा करते हैं, लेकिन आज उन्हें पैरों से रौंदा गया, जो अच्छी बात नहीं है। यह तो कांग्रेस की रणनीति है कि जिन मुद्दों का लेना-देना नहीं होता, उन मुद्दों को जबरन उठाया जाता है।