Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Baran News
›
Baran News: Massive Protest in Shahabad Against Hydro Power Project, Thousands Take to Streets to Save Forests
{"_id":"696dee56732f2d26d40170be","slug":"a-rally-was-held-in-shahabad-to-save-the-forests-baran-news-c-1-1-noi1459-3858302-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Baran News: हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के खिलाफ शाहाबाद में जोरदार प्रदर्शन, जंगल बचाने सड़कों पर उतरे हजारों लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baran News: हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के खिलाफ शाहाबाद में जोरदार प्रदर्शन, जंगल बचाने सड़कों पर उतरे हजारों लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां Published by: बारां ब्यूरो Updated Mon, 19 Jan 2026 08:11 PM IST
Link Copied
जिले के शाहाबाद क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा और घने जंगलों को बचाने के लिए स्थानीय युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की। शाहाबाद में प्रस्तावित हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के विरोध में बुधवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से हजारों की संख्या में युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े लोग शामिल हुए।
पर्यावरण संरक्षण बचाओ समिति के पदाधिकारियों और पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रैली का शुभारंभ ऐतिहासिक नगरकोट माताजी मंदिर से हुआ। यहां से युवाओं का कारवां मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंचा। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जंगल कटान रोकने और पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के समर्थन में नारेबाजी की।
इस रैली की खास बात यह रही कि इसमें बड़ी संख्या में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स भी शामिल हुए। उन्होंने मौके से लाइव वीडियो, रील्स और पोस्ट साझा कर इस आंदोलन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्यापक पहचान दिलाई, जिससे यह मुद्दा जिले के बाहर भी चर्चा का विषय बन गया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शाहाबाद के जंगल जैव विविधता से भरपूर हैं। प्रस्तावित हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट से लाखों पेड़ों की कटाई की आशंका है, स्थानीय वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास नष्ट हो सकते हैं और क्षेत्र के जल स्तर और जलवायु पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
रैली के समापन पर युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि विकास के नाम पर प्रकृति से खिलवाड़ बंद किया जाए और हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के वैकल्पिक विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जाए, ताकि शाहाबाद की हरियाली और प्राकृतिक संतुलन सुरक्षित रह सके। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।