बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि एक चलती कार में अचानक आग लग गई। समय रहते कार सवार लोगों ने वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप कुशवाह अपने परिवार के साथ ग्वालियर से कैंची धाम भेरुजी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किशनगंज स्थित नेशनल हाईवे-27 पर एचपी पेट्रोल पंप के पास कार में अचानक स्पार्किंग होने लगी और धुआं उठने लगा। स्थिति को भांपते हुए चालक ने तुरंत कार रोक दी और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई और देखते-ही-देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई।
पढ़ें: 'आत्मसम्मान व अहंकार के बीच की रेखा न लांघें', उदयपुर प्रवास के दौरान बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। कार चालक ने इसकी सूचना किशनगंज पुलिस थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी रमेश चंद मेरोत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस संबंध में कार चालक द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।