थार नगरी बाड़मेर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। रविवार को भी आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही और रिमझिम बरसात ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। सुबह से ही छाए बादलों और ठंडी हवाओं के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी कर अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
लगातार तीन दिन से जारी बरसात
बारिश का यह सिलसिला शुक्रवार को शुरू हुआ था, जो लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बीच दोपहर से रात तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने शहर की सूरत ही बदल दी। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
बादलों और हवाओं ने बढ़ाई ठंडक
रविवार सुबह से ही बाड़मेर में आसमान में काले बादलों का जमावड़ा देखने को मिला। बीच-बीच में दो से तीन बार रुक-रुक कर बारिश हुई, जबकि ठंडी हवाओं ने वातावरण को और भी सुहाना बना दिया। शनिवार को जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद रविवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: अरब सागर से उठा दबाव बना खतरा, राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार
बारिश के आंकड़े और स्थिति
जिले में पिछले साल मानसून सीजन में औसत बारिश का आंकड़ा 385 मिलीमीटर दर्ज किया गया था, जबकि इस बार अब तक 315 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में बारिश अभी कम है, क्योंकि तब तक 455 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी थी। हालांकि बीते दो-तीन दिनों की लगातार बारिश ने इस सीजन की स्थिति को काफी हद तक बदल दिया है और लोगों को उमस व तपिश से राहत दिलाई है।
यह भी पढ़ें- Banswara News: गुजरात को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग धंसा, 30 फीट हिस्सा बुरी तरह प्रभावित; वीडियो में देखें मंजर