जिले के भूरटिया गांव की बेटी सुशीला कुमारी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। 12 सितंबर से चीन में आयोजित होने वाले एशिया कप अंडर-18 गर्ल्स रग्बी टूर्नामेंट में सुशीला भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह उपलब्धि न केवल सुशीला के लिए बल्कि पूरे बाड़मेर जिले के लिए गर्व का क्षण है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर राजीविका स्टेट ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी भूरटिया गांव पहुंचीं और सुशीला को बधाई दी। रूमा देवी ने 'रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति' के तहत सुशीला को 50 हजार रुपये की राशि भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जब बेटियां सपनों को साकार करती हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करती हैं, तो यह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक होता है। सुशीला जैसी प्रतिभाएं अन्य लड़कियों को आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती हैं।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: यार्ड में ले जाते समय पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, प्लेटफॉर्म नंबर 1 बाधित, बड़ा हादसा टला
सुशीला की सफलता के पीछे उनके कोच कौशलाराम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि सुशीला एक साधारण परिवार से आती हैं, जहां परिवार के किसी सदस्य का सरकारी सेवा या व्यवसाय से संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि रूमा देवी फाउंडेशन की पहल ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। फाउंडेशन की कमला कुमारी ने बताया कि यह छात्रवृत्ति सालाना दी जाएगी, जिससे सुशीला अपने हुनर को और निखार सकें।
रूमा देवी ने सुशीला के माता-पिता, दादा-दादी और पूरे परिवार को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया। सुशीला के दादा रूपाराम ने कहा कि पहले लड़कियों को खेलने के लिए बाहर भेजने में डर लगता था, लेकिन सुशीला ने हार नहीं मानी और आज वह जिले, प्रदेश और अब देश का नाम रोशन करने जा रही हैं।
सुशीला की यह उपलब्धि साबित करती है कि कड़ी मेहनत, लगन और परिवार के समर्थन से बेटियां किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। उनकी सफलता अन्य युवा लड़कियों को प्रेरित करेगी कि वे भी अपने सपनों को साकार करें और देश का नाम रोशन करें।